सरसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात अपराधी पूंकेश गिरफ्तार
गिरफ्तार  पूंकेश पुलिस के साथ


पूर्णिया, 31 अक्टूबर (हि.स.)।

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में सरसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी पूंकेश को एक लोडेड देशी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पूंकेश (उम्र 40 वर्ष), पिता शंकर सिंह, साकिन सरसी थाना क्षेत्र, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि पूंकेश पर कई हत्या, रंगदारी और लूट जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह शशि पंचायत का रहने वाला बताया जा रहा है और क्षेत्र में शातिर अपराधी एवं पेशेवर सूटर के रूप में कुख्यात है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूंकेश लंबे समय से फरार चल रहा था और चुनावी माहौल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हथियार को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है और यह भी जांच की जा रही है कि पूंकेश हाल के दिनों में किन अपराधियों के संपर्क में था तथा उसकी गतिविधियां किन इलाकों में सक्रिय थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह