मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर किया नमन
मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर किया नमन


भोपाल, 31 अक्‍टूबर (हि.स.) । देश के पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और लौह पुरुष कहे जाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज यानी शुक्रवार को 150वीं जयंती है। इस मौके पर मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्‍हें याद करते हुए नमन किया है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि स्वतंत्र भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले 'लौह पुरुष', पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री, भारत रत्न से सम्मानित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन करता हूँ। राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। आपने सशक्त एवं समृद्ध भारत के निर्माण का जो सपना देखा और अपना जीवन समर्पित कर दिया, उसे पूरा करने के लिए हम सभी सतत प्रयत्नशील हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत