जयंती पर याद किए गए सरदार पटेल
सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग


धनबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को देश भर में उन्हें याद किया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की गई। शहर के पटेल चौक पुलिस लाइन मेन रोड में आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में भाजपा महासचिव मुकेश पांडे सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने के संकल्प को दोहराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा