कोरबा : कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती, एकता के संदेश से गूंजा समारोह
कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति ने मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती, एकता के संदेश से गूंजा समारोह


कोरबा , 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत रत्न और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति, जिला कोरबा की ओर से कुर्मी समाज भवन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज के सैकड़ों सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिक और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत शामिल हुईं। उनके आगमन पर समिति पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मंच पर दिलीप वर्मा, लक्ष्मण बर्मा, कृष्णा सिंह राजवाड़े, पंचराम जी, पवन सिन्हा और मोहनलाल पटेल भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। देशभक्ति गीतों, कविताओं और प्रेरक प्रसंगों ने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया। वक्ताओं ने सरदार पटेल के संघर्ष, उनके अदम्य साहस और भारत के राजनीतिक एकीकरण में निभाई गई उनकी ऐतिहासिक भूमिका को याद किया।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अटूट संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “पटेल जी ने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि जब देशहित सर्वोपरि होता है, तब कोई भी कार्य असंभव नहीं रहता।” उन्होंने कुर्मी क्षत्रिय समाज की एकजुटता और राष्ट्रप्रेम की भावना की सराहना की।

समिति अध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल केवल राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। उनके आदर्श हर भारतीय को समाज और राष्ट्र निर्माण में प्रेरित करते हैं।

समारोह के अंत में शोभा चंद्रा, पूर्णिमा बघेल और दीपक राव ने सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और सभागार “जय सरदार पटेल” के नारों से गूंज उठा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी