हिसार : निगम की ओर से तैयार की गई समग्र सफाई योजना स्वागत योग्य : ‘सजग’
मेयर प्रवीण पोपली को सुझाव पत्र सौंपते सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल।


वाणिज्यिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई प्रारंभ की जाए : सत्य पाल अग्रवाल

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक संस्था ‘सजग’ ने नगर निगम हिसार

द्वारा तैयार की गई समग्र सफाई योजना का स्वागत किया है। संस्था ने कहा है कि यह पहल

शहर को स्वच्छता की नई दिशा देगी और हिसार को प्रदेश का रोल मॉडल शहर बनाने में सहायक

सिद्ध होगी। साथ ही सजग ने कुछ सुझाव देते हुए कहा है कि इस योजना को और अधिक प्रभावी

एवं परिणामकारी बनाने के लिए एक समन्वित विशेष अभियान चलाया जाए।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एवं वास्तु कंसल्टेंट सत्य पाल अग्रवाल के अलावा

पदाधिकारी रतन बंसल खेड़ा वाले एवं प्रीति मित्तल ने शुक्रवार काे मेयर प्रवीण पोपली से भेंट कर

इस विषय पर चर्चा की तथा एक विस्तृत सुझाव पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि स्वच्छ

और बेहतर शहरी जीवन के लिए निगम को रात्रिकालीन सफाई अभियान, सड़क प्रकाश व्यवस्था

में सुधार, पेयजल आपूर्ति, मैनहोल मरम्मत, लीकेज नियंत्रण, और संचारी व वेक्टर जनित

बीमारियों की रोकथाम जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

अग्रवाल ने सुझाव दिया

कि वाणिज्यिक क्षेत्रों में रात्रिकालीन सफाई कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि बाजार बंद

होने के बाद कचरे का वैज्ञानिक ढंग से संग्रहण और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जा

सके। इससे दिन के समय यातायात पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और सफाई कार्य अधिक व्यवस्थित

रूप में संपन्न होंगे। उन्होंने कहा कि दिन के समय निगम टीमें बड़े नालों की सफाई,

झाड़ियों की कटाई और अवरुद्ध जल निकासी तंत्र की सफाई जैसे कार्यों पर ध्यान केंद्रित

करें। जहाँ आवश्यकता हो, वहां जेसीबी मशीनों की सहायता से भारी गंदगी वाले क्षेत्रों

की सफाई प्राथमिकता से की जाए। अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार का समन्वित प्रयास निगम

की समग्र सफाई योजना को सशक्त बनाएगा और हिसार को स्वच्छ, सुंदर, जलभराव-मुक्त और नागरिक

सुविधाओं से युक्त शहर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम सिद्ध होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर