एसएसपी मोहिता शर्मा ने देश की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई
SSP Mohita Sharma administered the oath to maintain the unity, integrity and security of the country.


कठुआ, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कठुआ पुलिस की ओर से जिला पुलिस लाइन्स कठुआ में भव्य परेड और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर परैड कमांडर डीएसपी प्रोबेशनर तरनजीत सिंह ने परेड की अगुवाई की, जबकि पीएसआई मुर्तजा रहमान ने बतौर सेकंड परेड कमांडर सहयोग किया। इसके बाद राष्ट्रीय एकता की शपथ समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कठुआ मोहिता शर्मा ने अधिकारियों और कर्मियों को देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इससे पहले कार्यक्रम के अंत में एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह दिन हमें देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने समर्पण को दोहराने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर एसपी ऑपरेशन कठुआ मुकुंद टिबरेवाल आईपीएस, एडिशनल एसपी कठुआ राहुल चरक, डीएसपी डीएआर कठुआ रितेश संब्याल, डीएसपी मुख्यालय कठुआ रविंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया