लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एसएसबी ने निकाली साइक्लोथॉन
साइक्लोथॉन निकालते एसएसबी के जवान


-दिलाई गई एकता की शपथ

पूर्वी चंपारण,31 अक्टूबर (हि.स.)।लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एसएसबी 47वीं वाहिनी ने रक्सौल में समारोहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 47वीं वाहिनी के कमांडेंट संजय पांडे ने की। इस अवसर पर कमांडेंट श्री पांडे ने वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों और बलकार्मिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार देश की अखंडता और एकता के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया, वह प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। एकता शपथ के उपरांत वाहिनी कार्यक्षेत्र में साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें कमांडेंट श्री पांडे सहित अधिकारीगण और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

साइक्लोथॉन के माध्यम से समाज में एकता, भाईचारा और राष्ट्र की अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया गया। साथ ही वाहिनी की समस्त बाह्य सीमा चौकियों पर भी बलकार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई तथा एकता दौड़ (रन फॉर यूनिटी) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य जवानों में देशभक्ति की भावना को सुदृढ़ करना और सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने की प्रेरणा देना रहा। इस मौके पर एसएसबी के सभी अधिकारी एवं जवान पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ शामिल हुए। वाहिनी परिसर में वातावरण देशभक्ति और एकता के नारों से गूंज उठा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार