Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नलवा विधानसभा से विधायक रणधीर पनिहार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने स्टेडियम से दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें सैकड़ों बच्चों व खिलाडिय़ों ने भाग लिया। यह दौड़ शहीद भगत सिंह स्टेडियम से शुुरु होकर भूमणशाह चौक-किसान चौक, हुड्डा सेक्टर से हाउसिंग बोर्ड होते हुए वापिस शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इसके अलावा डबवाली, ऐलनाबाद व कालांवाली में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलवाई गई।
विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने सुदृढ़ और स्वतंत्र भारत के निर्माण तथा देश को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। अंग्रेजों द्वारा भारत छोडऩे के बाद देश में अनेक रियासतें अलग-अलग अस्तित्व में थी। उस समय सरदार वल्लभभाई पटेल ने एक सच्चे शिल्पी की तरह सभी रियासतों को एकजुट कर मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होंने अपनी दूरदर्शिता, कूटनीति और दृढ़ निश्चय से देश को एकता के सूत्र में बांधा। उनका यह कार्य सदा के लिए इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन हमें सिखाता है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, देशप्रेम और एकता से किसी भी कठिनाई को पार किया जा सकता है। आज उनके आदर्श और विचार पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं, और हमें उनके मार्ग पर चलकर भारत को और मजबूत बनाना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण, एसडीएम राजेंद्र कुमार, जिला परिषद के सीईओ डा. सुभाष चंद्र, जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं, जिला खेल अधिकारी जगदीप, नगर परिषद सिरसा के चेयरमैन शांति स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट, जिला महासचिव हनुमान कंडू भूपेश मेहता, अमन चोपड़ा, सुमन शर्मा, सागर केहरवाला, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक सुखविंद्र सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma