Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। रन फ़ॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामूहिकता और सामाजिक सद्भाव की भावना का प्रतीक है। यह कार्यक्रम हमें यह संदेश देता है कि जब हम, मैं और मेरा परिवार से आगे सोचते हुए अपने समाज, शहर और राष्ट्र के लिए कार्य करते हैं। तभी सच्चे अर्थों में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होती है। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन राष्ट्र पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के उपरांत देश की साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का ऐतिहासिक कार्य किया। आज का रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम उन्हीं के राष्ट्र निर्माण के अमूल्य योगदान को नमन करने का प्रतीक है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया।-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप