बांदा में रन फॉर यूनिटी, अधिकारियों और युवाओं ने दिखाई एकता
रन फार यूनिटी में शामिल कमिश्नर व अन्य


बांदा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में महाराणा प्रताप चौराहा से लेकर सरदार पटेल (ऑक्सीजन) पार्क तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। देशभक्ति के नारों से गूंजती इस एकता दौड़ में प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस विभाग, युवा कल्याण, एनसीसी, आईटीआई, खेल विभाग तथा राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने तिरंगा लेकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रन फॉर यूनिटी को आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार, जिलाधिकारी जे. रीभा तथा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ महाराणा प्रताप चौराहे से शुरू होकर जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन और बाबूलाल चौराहा होते हुए सरदार पटेल पार्क में संपन्न हुई।

पटेल पार्क में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद 562 रियासतों का विलय कर एक अखंड भारत का निर्माण किया। कार्यक्रम में विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, रामनारायण द्विवेदी और रामकिशोर साहू आदि वक्ताओं ने भी सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु, पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, अयोध्या सिंह पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह