राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 65वीं वाहिनी एसएसबी ने मोटरसाईकिल रैली निकालकर सरदार पटेल को याद किया
Rastriya ekta diwash


बगहा, 31अक्टूबर(हि.स. )।शुक्रवार को 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बेतिया बगहा सीमांत प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं जवानों बिहार पुलिस के नव प्रशिक्षुओं एवं बहुत संख्या में स्थानीय नागरिकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली ।

कार्यक्रम में कमांडेंट ने सरदार वल्लभभाई पटेल की संक्षिप्त जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सह गृह मंत्री के तौर पर 526 से ज्यादा रियासतों को देश में मिलाने तथा भारत के एकीकरण में महत्त्वपूर्ण एवं अग्रणी भूमिका निभाई ,उन्हें आधुनिक तौर पर भारत के निर्माणकर्ता के तौर पर “लौह पुरूष” की उपाधि से भी सुसज्जित किया गया। वर्ष 1991 को सरदार बल्लभभाई पटेल को उनके साहसपूर्ण,सुझबुझ एवं साहसिक कार्य के लिए इन्हें भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लोगों में एकता,भाईचारा,और आपसी सद्भाव एवं सहयोग का सन्देश पहुचांने के लिये वाहिनी मुख्यालय में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया।वही समवाय मटेरिया द्वारा मटेरिया थाना से गोवार्धना (पंचरुखिया चौक) तक 05 किलोमीटर एकता दौड़ और सीमा चौकी गोवार्धना द्वारा डुमरी से पैदल यात्रा (पंचरुखिया चौक) का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी