आईआईटी खड़गपुर में मनाया गया “राष्ट्रीय एकता दिवस”
खड़कपुर आईआईटी में मनाया गया एकता दिवस


आईआईटी खरगपुर में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया आई आई टी खड़गपुर


खड़गपुर (मेदिनीपुर), 31 अक्टूबर (हि.स.)। आईआईटी खड़गपुर में शुक्रवार “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान के डीन, प्राध्यापक, अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों में एकत्र हुए और राष्ट्रीय एकता शपथ ली।

कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति सभी की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करना था। वक्ताओं ने सरदार पटेल के भारत को एक सूत्र में बांधने के अदम्य प्रयासों को याद किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

आईआईटी खड़गपुर परिसर में पूरे दिन देशभक्ति और एकता का भाव गूंजता रहा। कार्यक्रम ने सभी को यह याद दिलाया कि सरदार पटेल की दृष्टि और नेतृत्व ने जिस भारत को एक किया, उसे मजबूत बनाए रखना हम सभी का दायित्व है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता