Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


बिजनौर, 30 अक्टूबर (हि .स.)। आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर नेहरू स्टेडियम बिजनौर में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 562 रियासतों को एकजुट कर एक अखंड भारत का निर्माण किया।
उन्होंने कहा कि 'रन फॉर यूनिटी' केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एकता, अखंडता और राष्ट्रीय भावना के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि आइए ! हम सब मिलकर इस 'रन फॉर यूनिटी' के माध्यम से सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और एक मजबूत, एकजुट राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के इतिहास में एक अनमोल रतन के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत को जब आजादी मिली उस वक्त देश छोटे-छोटे राज्यों में बंटा हुआ था और हर एक राज्य अपने स्वतंत्र अस्तित्व के लिए प्रयासरत था। सरदार वल्लभभाई पटेल ही एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने सभी से वार्ता कर एकजुट होने का सफल प्रयास किया। परिणाम स्वरूप आज भारत अखंड रूप में स्थापित है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र