Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


पश्चिमी सिंहभूम, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को रेल कर्मियों ने ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलकर्मियों और आम जनता के बीच राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सद्भाव का संदेश फैलाना था।
इस अवसर पर चक्रधरपुर मंडल के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
सभी प्रतिभागियों ने अदम्य उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सर्दार वल्लभभाई पटेल के देश की एकता और अखंडता में दिए गए अप्रतिम योगदान को याद किया गया।
आयोजन के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया गया कि सच्ची श्रद्धांजलि वही है जो कार्य के माध्यम से राष्ट्र को सशक्त बनाने की दिशा में दी जाए। इस अवसर पर अधिकारियों ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि पटेल की प्रेरणा से हम सभी को राष्ट्र के विकास में अपना सर्वोत्तम योगदान देना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक