दुर्घटना में घायल रेलवे कर्मचारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
रामगढ़ थाना


रामगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। रामगढ़ के सदर अस्पताल में उपचाराधीन घायल रेलवे कर्मचारी की शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक मनोज कुमार मूल रूप से कोडरमा जिले के निवासी थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आगे की कानूनी प्रकिया जारी है।

रामगढ़ पुलिस के अनुसार चैनपुर रेलवे क्वार्टर में रहने वाले मनोज कुमार पांच दिनों पूूूर्व एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। निजी अस्पताल में इलाज के बाद वे अपने घर चले गए थे। शुक्रवार को उनकी तबीयत जब अचानक बिगड़ी, तो उनके परिजन उन्हें लेकर रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल पहुंचे। चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देख उन्हें भर्ती नहीं लिया। इसके बाद परिजन मनोज कुमार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश