बाराबंकी में तेज रफ्तार बस ने आठ साल की बच्ची काे रौंदा, मौत
Photo


बाराबंकी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर तेज रफ्तार बस ने बच्ची को रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई और दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

असन्ड्रा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला अमित कुमार की पत्नी रुचि अपने चार बच्चों को लेकर दरियाबाद थाना क्षेत्र के मसूदपुर खजूरी स्थित अपने मायके जा रही थी। वह कोटवा सड़क में ऑटो से उतर कर बच्चों के साथ सड़क पार करने लगी। इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने आठ साल की बच्ची आशा को टक्कर मारते हुए निकल गयी। घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की।

बच्ची की मां रुचि ने बताया कि उन्होंने रिक्शा चालक से सड़क पार करने में मदद मांगी थी लेकिन उसने इंकार कर दिया। मजबूरन वह खुद बच्चों के साथ हाईवे पर करने लगी और अचानक यह हादसा हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी