Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद सूबे सिंह आर्य ने दी बधाई
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मलेशिया में हाल ही में आयोजित 15वीं एशियन बीच
चैंपियनशिप में अंडर-23 भार वर्ग में टग ऑफ वार रस्सकशी गांव मुकलान की बेटी दीपिका
पुत्री जसबीर सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया। दीपिका की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी
का माहौल है।
नलवा हलके के कांग्रेसी नेता सूबे सिंह आर्य ने शुक्रवार काे गांव मुकलान में दीपिका
के घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दी व दीपिका व आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की
कामना की। इसके साथ ही उन्होंने कोच प्रदीप चहल की भी प्रशंसा की जिन्होंने दीपिका
को प्रशिक्षण प्रदान किया था। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में
बेटों से कम नहीं है। यह बड़े गर्व की बात है कि ग्रामीण अंचल से निकलकर बेटी दीपिका
ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है इसके
लिए दीपिका, उसके माता-पिता व कोच बधाई के पात्र हैं।
महिला कॉलेज की बास्केट बॉल टीम ने पाया प्रथम स्थान
हिसार। शहर के राजकीय महिला महाविद्यालय की बास्केटबॉल
टीम ने इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
में भाग लिया। महाविद्यालय की बास्केटबॉल टीम ने इस इंटर कॉलेज टूर्नामेंट-में में
उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डा. सतबीर सिंह सांगा के मार्गदर्शन में महाविद्यालय की बास्केटबॉल
टीम में छात्रा सोनिका, गीता, सपना, निशा, जाग्रति, कोमल, गरिमा, लक्षिका, और निशा
में शामिल रही। टीम का नेतृत्व डॉ. राकेश कुमार और सुनीता, स्पोर्ट्स प्रभारी ने किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने उत्साहवर्धन करते हुए
कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर