Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

लंदन, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को घोषणा की कि ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय ने नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के एक मामले में नाम आने के बाद अपने भाई प्रिंस एंड्र्यू को सभी शाही उपाधियों से वंचित कर दिया है।
एंड्र्यू अब ‘प्रिंस’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे जिससे उनका नाम अब एंड्र्यू माउंटबेटन विंडसर हो जाएगा। साथ ही, उन्हें विंडसर के 'रॉयल लॉज' नामक शाही आवास से तुरंत बाहर निकलना होगा।
मीडिया खबराें के मुताबिक यह फैसला 'जेफरी एपस्टीन' से जुड़े घोटाले के बाद बढ़ते दबाव के कारण लिया गया है। एंड्र्यू पहले ही ‘हिज रॉयल हाइनेस’ की उपाधि खो चुके थे, लेकिन अब सभी सम्मान और 'रॉयल लॉज' की 'लीज' भी उनसे छिन जाएगी। चार्ल्स ने कहा कि ये कदम शाही परिवार की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए जरूरी हैं। एंड्र्यू को अब फ्रॉगमोर कॉटेज या कोई अन्य छोटी जगह पर रहना पड़ सकता है।
गाैरतलब है कि विवादास्पद अमेरिकी नागरिक एपस्टीन नाबालिग लड़कियाें का याैन शाेषण करने के आराेप में जेल में था जहां 2019 में उसकी माैत हाे गई । प्रिंस एंड्र्यू का इस कांड में गहरा संबध सामने आया है जिसमें वित्तीय लेन-देन के साथ नाबालिग युवती से याैन शाेषण के मामले भी शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल