Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बीजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गृह प्रवेश और भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसी क्रम में एक नंवबर को नया रायपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से राज्य के तीन लाख 51 हजार परिवारों को सांकेतिक गृह प्रवेश करवायेंगे। इस अवसर पर जिला बीजापुर से 5722 से अधिक परिवारों के पीएम आवास का गृह प्रवेश एवं भूमिपूजन करेंगे।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता चौबे ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस पर जिले के 4465 हितग्राहियों का भूमिपूजन एवं 1257 हितग्राही का गृह प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर जिले के पीएम आवास हितग्राही परिवारों के लिए अविस्मरणीय खुशियों का पल है ।
जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गुदमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही माड़वी समबारू जिनका पवका आवास बनकर तैयार है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों नया रायपुर में खुशियों की चाबी दिये जाने हेतु राज्यस्तर से चयनित किया गया है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए हितग्राही माड़वी समबारू ने कहा कि मैं अपने आपको बहुत ही सौभाग्यशाली मान रहा हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों खुशियों की चाबी लेने चयनित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे