फतेहाबाद में नशीली गोलियां बेचने वाला युवक काबू
फतेहाबाद। नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एएनसी सेल फतेहाबाद की टीम ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित एक युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान हैप्पी पुत्र रूल्दू राम निवासी वार्ड नं. 1, शक्ति नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। शुक्रवार को एएनसी सेल फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि एएनसी सेल टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए फतेहाबाद बाईपास के पास गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हैप्पी अपने मकान पर नशीली गोलियां बेचने का काम करता है। सूचना की पुष्टि के बाद टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को शक्ति नगर स्थित उसके घर के पास से काबू किया गया। पुलिस जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 75 गोलियां बरामद की गईं। बरामद गोलियां एनडीपीएस एक्ट की अनुसूची के अनुसार कॉमर्शियल मात्रा की श्रेणी में आती हैं। बरामद नशीली गोलियों को नियमानुसार सील व जब्त कर लिया गया है। मौके पर पहुंचे डीएसपी नर सिंह, एचपीएस ने बरामदगी की कार्रवाई की पुष्टि की। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा