Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हजारीबाग, 31 अक्टूबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हजारीबाग पुलिस ने जिले में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने के लिए एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह और मैराथन दौड़ का आयोजन किया।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया, जिसकी अगुवाई पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने की।
इस कार्यक्रम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने देश की एकता,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के उपरांत, एकता की इस भावना को और अधिक गति प्रदान करते हुए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ पुलिस लाइन परिसर से शुरू होकर त्रिमूर्ति चौक झील परिसर में संपन्न हुआ।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार,एसडीपीओ सदर अमित आनंद,पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद,सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत,प्रशिक्षु आईपीएस श्रीमती श्रुति ,नागर गोजे सहित कई मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार