Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

वाराणसी, 31 अक्टूबर(हि. स.)। वाराणसी में नदेसर स्थित पत्र सूचना कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ दिलवाई।
मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने बताया कि भारत में सभी केंद्रीय कार्यालयों में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत, सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता एवं सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में देशव्यापी अभियान चल रहा है। वाराणसी के पत्र सूचना कार्यालय के कर्मचारी भी हिस्सा बने हैं। इस अवसर पर आअधिकारी भारत भूषण तिवारी ने शपथ लेने वाले कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र