सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जौनपुर में लाेगाें ने ली एकता व अखंडता की शपथ
यात्रा में शामिल जनपद के विधायक सांसद और बीजेपी नेता


यात्रा में शामिल छात्र छात्राएं


सरदार पटेल की जयंती पर पुलिस लाइन में लोगो को शपथ दिलाते हुए डॉ संगीता बलवंत


-राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत रहीं मुख्य अतिथिजौनपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर जौनपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार सुबह आठ बजे पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयाेजित हुआ। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने कार्यक्रम में आये लोगों को एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उसके बाद पुलिस लाइन से रन फ़ॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत पुलिस के जवान, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्थानीय भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पैदल यात्रा निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पहुंचे और माल्यार्पण् कर एकता यात्रा का समापन हुआ।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ. संगीत बलवंत ने कहा जिस तरह से लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश की एकता बनाए रखने के लिए ऐतिहासिक कार्य किया। उन्हाेंने देश की 565 रियासतों में से 562 रियासतों को भारत में विलय कराने का बड़ा काम किया। इतना ही नहीं 25 हज़ार से अधिक उपजातियों को भी एक किया और एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा दिया। सांसद ने आगे कहा कि सरदार पटेल के पदचिन्हों पर चलना व एकता को बनाये रखना ही उनकाे सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डॉ. संगीता बलवंत ने इस अवसर पर पंक्तियां सुनाते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास की तस्वीर खींच दिया, विकसित भारत की तकदीर खींच दिया, विरासत वाले देखते रह गए और एक चाय वाले ने बड़ी लकीर खींच दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव