Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



परेड में नारी सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं ने विभिन्न बलों की कमान संभाली और सशक्त नेतृत्व का परिचय दिया
गांधीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गुजरात के एकता नगर में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों, सुरक्षा बलों और बैंडों की परेड हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस
परेड की सलामी ली। इसमें नारी सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए महिलाओं ने विभिन्न बलों की कमान संभाली और अपने सशक्त नेतृत्व का प्रदर्शन किया।
इस परेड में विभिन्न बलों और बैंडों ने भाग लिया। इनमें सीमा सुरक्षा बल और BSF बैंड, आईटीबीपी (इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस), सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) और सीआईएसएफ बैंड, सीआरपीएफ बैंड, एसएसबी बैंड, दिल्ली पुलिस बैंड के अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, केरल, त्रिपुरा आदि राज्यों की पुलिस टुकड़ियाँ, एनसीसी फुट कंटिंजेंट, माउंटेड कंटिंजेंट (कुत्ता एवं घुड़सवार दल), कैमल कंटिंजेंट और कैमल माउंटेड बैंड तथा क्लीनिंग मशीन कंटिंजेंट शामिल थे। इन दलों ने राष्ट्रीय एकता, शांति, अनुशासन और महिला सशक्तिकरण का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad