लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर पानीपत में भव्य रन फॉर यूनिटी का आयोजन
पानीपत में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक प्रमोद विज


पानीपत में आयोजित रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाते लोग


पानीपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। शुक्रवार काे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता के संदेश को फैलाना रहा। इस अवसर पर जिले के स्कूलों, कॉलेजों, गैर-सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों, एनजीओ सदस्यों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ सेक्टर 13-17 में संपन्न हुई, जहां युवाओं और बच्चों का उत्साह देखने लायक था। शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पटेल ने हमेशा कहा कि सच्चा नागरिक वही है जो देश के हित को अपने स्वार्थ से ऊपर रखे।

उन्होंने स्वयं निजी जीवन की सुख-सुविधाओं का त्याग कर राष्ट्रसेवा की। उपायुक्त वीरेंदर कुमार दहिया ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का मुख्य उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द और अखंडता की भावना को सुदृढ़ करना है। इस दौड़ ने न केवल युवाओं में जोश भरा, बल्कि हर सहभागी के मन में एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संकल्प भी दृढ़ किया।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम ने पानीपत में यह संदेश दिया कि जब देश की बात हो, तो हर नागरिक एक साथ खड़ा हैद्य यही सरदार पटेल की सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में मेयर कोमल सैनी, बीजेपी जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, निगम कमिश्नर डॉ. पंकज, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह, एसडीएम मनदीप सिंह, डीएसपी सुरेश सैनी, महिला विंग जिला अध्यक्ष कुसुम शर्मा, रणपाल ढांडा, चांद भाटिया, नवीन भाटिया, कृष्ण छोकर,लोकेश नागरू, रामकुमार सैनी, सुनील नौल्था और बीआरसी विक्रम सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा