पलवल: वाहन की टक्कर से बेटी की मौत,पिता गंभीर
पलवल: वाहन की टक्कर से बेटी की मौत,पिता गंभीर


पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर पलवल क्षेत्र में गुरुवार देर शाम हुए सड़क हादसे में मथुरा निवासी पिता-पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता अस्पताल में जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

होडल थाना प्रभारी सोमपाल ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिला मथुरा के फलोन गांव निवासी यशवंत ने शिकायत दी है कि उसके पिता राजेंद्र और 18 वर्षीय बहन शारदा किसी कार्य से पलवल आए थे। दोनों जब पलवल से अपने गांव लौट रहे थे और उनकी बाइक होडल-डबचिक पर्यटक केंद्र के पास बने पुल पर पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत दोनों को होडल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शारदा को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता राजेंद्र का इलाज जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। होडल थाना पुलिस ने यशवंत की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग