पलवल उपायुक्त ने किसान को दिलाई तीन साल से रूकी किसान सम्मान निधि
जिला उपायुक्त डॉ हरिश कुमार वशिष्ठ जन समस्या सुनते हुए


पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम गुरवाड़ी निवासी किसान महेन्द्र सिंह पुत्र घुरे सिंह की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त न मिलने संबंधी शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही महेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनवरी 2022 से रुकी हुई राशि जारी करवाई। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में आय सत्यापन और विधवा पेंशन सहित अन्य समस्याओं की भी सुनवाई करते हुए समाधान करवाया गया।

महेंद्र सिंह ने अपने आवेदन में उल्लेख में कहा कि उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पूर्व में किस्तें नियमित रूप से प्राप्त होती रही हैं, लेकिन पहली जनवरी 2022 से उसकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्तें आनी बंद हो गई। उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर किसान महेंद्र सिंह की रुकी हुई किस्तें जारी करवा दी। शिकायत का समाधान होने पर किसान महेंद्र सिंह ने हरियाणा सरकार और उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ का ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए बेहद कारगर सिद्ध हो रहे हैं।

उपायुक्त

उपायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर मे आने वाले आमजनों से सौम्य और मधुर व्यवहार करें और उनकी शिकायत पर उचित कार्यवाही करते हुए निर्णय लें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाली सभी समस्याओं और शिकायतों का निपटारा समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए ताकि शिकायतकर्ता को वास्तविक राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार जन समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी गंभीरता से कार्य कर रही है, जन समस्याओं का प्रभावी समाधान करते हुए नागरिकों को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागों के विभागाध्यक्ष स्वयं समाधान शिविर में आएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एमडी शुगर मिल द्विजा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग