पलवल में अतिक्रमण हटाने गई टीम से विवाद: सरपंच से मारपीट, दो भाइयों पर केस दर्ज
पलवल में अतिक्रमण हटाने गई टीम से विवाद: सरपंच से मारपीट, दो भाइयों पर केस दर्ज


पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाला राज्य के पलवल जिले के लाडियाका गांव में अवैध कब्जा हटाने गई विभागीय टीम के साथ शुक्रवार को विवाद हो गया। आरोप है कि मौके पर मौजूद दो भाइयों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरपंच से मारपीट की और पुलिस के जाने के बाद दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया। बीडीपीओ की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, यह मामला समाधान शिविर में आई एक शिकायत से जुड़ा है, जिसमें लाडियाका गांव की फिरनी पर बने अवैध कब्जों और पशु बांधने के स्थान को हटाने की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, पलवल के निर्देश पर बीडीपीओ होडल अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में पुलिस बल, सरपंच, पंच और ग्राम सचिव शामिल थे।

अमित कुमार के नेतृत्व में टीम जब मौके पर पहुंची, तो अवैध कब्जा हटाने का कार्य शुरू किया गया। कार्रवाई के दौरान गांव के ही निवासी अशोक और उसका भाई शिवराम वहां पहुंच गए और उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। दोनों ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई रुकवाने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए सरपंच दिनेश कुमार के साथ गाली-गलौच व मारपीट की।

बीडीपीओ की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में अवैध कब्जा हटवाया और मामला शांत होने के बाद पुलिस मौके से लौट आई। लेकिन बताया गया है कि पुलिस के जाते ही आरोपितों ने दोबारा उसी जगह पर कब्जा कर लिया।

बीडीपीओ होडल अमित कुमार की शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने अशोक और शिवराम के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश में छापामारी की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग