पलवल : बाल घर व जेल में साफ-सफाई व जीवन यापन सुविधाएं जरूरी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता ने बाल-देखभाल संस्थान बघौला तथा जिला जेल पलवल का किया निरीक्षण


पलवल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता द्वारा शुक्रवार को बाल-देखभाल संस्थान बघौला और जिला जेल पलवल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण हरीश गोयल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने बाल-देखभाल संस्थान बघौला में रहने वाले सभी बच्चों को दी जाने वाली सेवा-सुविधाओं, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं एवं उनके रहने, खेलने, कूदने और आराम करने की जगह का भी निरीक्षण किया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान संबंधित को संस्थान में विशेष तौर पर साफ-सफाई रखने के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने वहां रह रहे बच्चों को खाद्य सामग्री एवं उपहार भी वितरित किए।

इसके पश्चात उन्होंने जिला जेल पलवल का भी दौरा किया। जिला जेल में उन्होंने सभी बंदियों के केस के संबंध में जानकारी प्राप्त की और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जागरूक किया। जेल में उन्होंने बंदियों को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे- विडियो कांफ्रेंसिंग, कैंटीन आदि का भी अवलोकन किया।

उन्होंने जिला जेल के अधिकारियों को जेल के रसोईघर में पूर्णतया साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायाधीश एवं सचिव हरीश गोयल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को डीएलएसए द्वारा बंदियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से अवगत करवाया। अधिवक्ता बचाव पक्ष द्वारा जेल में किए जाने वाले लगातार दौरों के बारे में भी जानकारी दी गई। जिला एवं न्यायाधीश ने मुख्य बचाव अधिवक्ता नवीन रावत को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अमित कुमार, कार्यालय सहायक रविंद्र, गगनदीप सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग