बलरामपुर : 15 नवम्बर से धान खरीद होगी प्रारंभ, सीजन से पहले प्रशासनिक अमला का अलर्ट मोड
15 नवम्बर से धान खरीदी होगी प्रारंभ, सीजन से पहले प्रशासनिक अमला का अलर्ट मोड


-अवैध धान पर कार्रवाई कर किया 3450 बोरी जब्त

बलरामपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)।शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में धान खरीद प्रक्रिया 15 नवम्बर से प्रारंभ की जाएगी। आगामी खरीद सीजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। पारदर्शी खरीदी व्यवस्था, अवैध धान की रोकथाम पर शासन-प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई स्तरों पर तैयारी एवं निगरानी की जा रही है।

कलेक्टर के निर्देशन में की जा रही सतत निगरानी

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने धान खरीद प्रारंभ होने से पहले ही प्रशासनिक अमले को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करने के साथ ही उन्होंने विशेष रूप से जिले की सीमाओं से लगे राज्यों झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमाओं पर सतत निगरानी के साथ अवैध धान का परिवहन, भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उड़नदस्ता दल, तथा नोडल अधिकारी सक्रिय रूप से निगरानी में जुटे हैं। सीमावर्ती क्षेत्रों एवं नाका, चेक पोस्टों पर पुलिस और राजस्व अमले द्वारा 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई भी व्यापारी या बिचौलिया अवैध रूप से धान का परिवहन न कर सके।

अवैध धान पर निरंतर की जा रही कार्रवाई

प्रशासन की सख्ती का असर अब जमीनी स्तर में देखने को मिल रहा है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक की कार्रवाई के तहत लगभग 3450 बोरियां अवैध धान, जो कि करीब 1380 क्विंटल जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है एवं कुल 4 वाहन भी जब्त किया गया है।

अवैध गतिविधि पर दें तत्काल सूचना

प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि कहीं भी अवैध धान का परिवहन, भंडारण की जानकारी मिलने पर संबंधित अधिकारी को सूचित करें। शिकायतकर्ता की पहचान को पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय