देश के दूसरे लाैहपुरुष हैं प्रधानमंत्री मोदी : शंकर गिरी
हरी झंडी दिखाते शंकर गिरी


सुलतानपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाजपा के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने कहा कि यदि सरदार वल्लभ भाई पटेल भारत के प्रधानमंत्री बनाए गए होते तो पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के अभिन्न अंग होते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के दूसरे लौह पुरुष बताते हुए कहा कि मोदी ने धारा 370 के बंधन से कश्मीर को मुक्त किया।

इससे पहले कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी सहित वरिष्ठ नेताओं ने 'रन फॉर यूनिटी' के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कैश मनी क्रॉस कंट्री दौड़ में पुरुष प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में इंदर चौधरी 51,000 रुपये, द्वितीय विजेता कुलदीप यादव को 31,000 रुपये और तृतीय विजेता अंकित पाल को 21,000 रुपये दिए गए। वहीं महिला प्रतिभागियों को क्रमशः माधुरी यादव को 31,000, मंतशा बानो को 21,000 और अंजली यादव को 11,000 रुपये के पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा भी पदयात्रा निकाली गई।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त