Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रांची, 31 अक्टूबर (हि.स.)। डालसा सभागार में पीएलवी, पैनल अधिवक्ता और एलएडीसीएस के सदस्य और कार्यरत पीएलवी के साथ डालसा सचिव रवि कुमार भास्कर ने बैठक की। बैठक में उपस्थित एलएडीसीएस के सदस्य, पैनल अधिवक्ता और पीएलवी के किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी और कार्यरत सभी पीएलवी की क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत उन्हें कई दिशा-निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए सचिव रवि कुमार भास्कर ने मौजूद पीएलवी से कहा कि गांव, कस्बा और मुहल्लों में नालसा और झालसा स्कीम की समुचित जानकारी ग्रामीण एवं असहाय लोगों को दें। उन्होंने कहा कि साथी, आशा, जागृति और डॉन योजनाओं की जानकारी लोगों को दें, ताकि लोग जागरूक हो सकें और उन तक योजनाएं पहुंच सकें।
डालसा सचिव पीएलवी को पीड़ित महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें मुआवजा दिलाने और जरूरतमंद लोगों के आवेदन को डालसा कार्यालय में जमा कराकर, मुआवजा दिलाने में मदद करने को कहा।
वहीं एलएडीसी चीफ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने पीएलवी के कार्यों, प्री-लिटिगेशन, लोक अदालत, मध्यस्थता की जानकारी दी।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सभी पैनल अधिवक्ता, एलएडीसीएस के सदस्य एवं कार्यरत पीएलवी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak