Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में अभिभावक-शिक्षक संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम
में विभाग के सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं माता-पिता ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सभी ने विभाग की इस पहल की सराहना की और इसे विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए
एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह आयोजन कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के मार्गदर्शन एवं सतत
प्रोत्साहन का परिणाम रहा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सदैव विद्यार्थियों के साथ
प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने के पक्षधर रहे हैं, जिससे विश्वविद्यालय में शिक्षक-विद्यार्थी-अभिभावक
के मध्य समन्वय और सशक्त हो सके। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने विशेष रूप से यह
सुनिश्चित किया कि अभिभावकों को विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति एवं फीडबैक की जानकारी
दी जा सके। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. रामसिंह बेनीवाल एवं डॉ. अरविंद रहे, जिनके सक्रिय
प्रयासों से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अभिभावकों ने विभाग के इस प्रयास को
उत्तम एवं सराहनीय पहल बताया तथा सुझाव दिया कि ऐसी बैठकें प्रत्येक सेमेस्टर में आयोजित
की जानी चाहिए।
विभाग की ओर से सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विशेष रूप से डॉ. विनोद कुमार, डॉ. रोहित, डॉ. रीत बिश्नोई, डॉ. कविता, डॉ. बिंदु एवं
सरोज ने समयबद्ध और सुचारु रूप से कार्यक्रम के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर