Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

--महिला मैनेजर ने जांच से बचने को लेकर डीपीओ व महिला कर्मचारी पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे वन स्टॉप सेंटर की महिला मैनेजर ने अपने ही विभाग के अधिकारी और महिला कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगा शुक्रवार को प्रोबेशन कार्यालय में जमकर हंगामा काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में अधिकारी ने महिला मैनेजर द्वारा लगाए आरोपों को निराधार बताया। कहा वह जांच से बचने के लिए दबाव बना रही है।
मुख्यालय के कलेक्ट्रेट स्थित वन स्टाप सेंटर के बाथरूम में बीते कुछ माह पूर्व एक पीड़ित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस मामले की जांच एडीएम न्यायिक कर रहीं हैं। जिसको लेकर बीते कुछ माह से वन स्टाप सेंटर की महिला मैनेजर मोनिका गुप्ता और डीपीओ राजीव कुमार के बीच जंग का माहौल बना हुआ है।
शुक्रवार को वन स्टाफ सेंटर की मैनेजर मोनिका गुप्ता ने विभागीय अधिकारी डीपीओ राजीव कुमार पर गोली मारने व नौकरी से निकालने का आरोप लगाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में डीपीओ राजीव कुमार का कहना है कि करीब चार माह पूर्व वन स्टाप सेंटर में एक पीड़ित महिला ने फांसी लगाने का प्रयास किया था। साथ ही एक और प्रकरण की जांच मोनिका के खिलाफ चल रही है। जिसको लेकर कई बार वह आरोप लगा चुकी है, जो निराधार है। आए दिन घड़ियाली आंसू बहाकर दबाव बना रही है। बताया शुक्रवार की सुबह कार्यालय में तैनात दीक्षा सिंह विभागीय कार्य से डीएम कार्यालय जा रही थी। तभी सेंटर के बाहर बैठी एक पीड़ित बच्ची से उसने हालचाल जानने का प्रयास किया। इस पर महिला मैनेजर नाराजगी जताते हुए प्रोबेशन कार्यालय पहुंची जहां उसने डीपीओ और दीक्षा के साथ नोक-झोंक करते हुए गंभीर आरोप लगाते कार्यालय में जमकर हंगामा काटा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा