रायपुर : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज दो दिवसीय दौरे पर आएंगे छत्तीसगढ़
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला फाइल फाेटाे


रायपुर 31 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष में आयोजित होने जा रहे राज्योत्सव 2025 को इस बार बेहद भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। इस ऐतिहासिक अवसर पर नव निर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हाेने आज शुक्रवार काे दाे दिवसीय छत्तीसगढ़ दाैरे पर आ रहे हैँ।

कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवा रायपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और राज्यभर से लोगों के आने की संभावना है। बताया गया है कि यह नया विधानसभा भवन आधुनिक तकनीक और छत्तीसगढ़ी स्थापत्य शैली का अद्भुत संगम है, जो राज्य की पहचान और गौरव को दर्शाएगा।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज रात 8 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके आगमन पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उनका स्वागत करेंगे। वे आज रात राजभवन में विश्राम करेंगे और अगले दिन सुबह 1 नवंबर को नए विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार की शाम 6:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल विस्वभूषण हरिचंदन सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेता मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल