कोरबा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लिया गया राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ
कोरबा : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में लिया गया राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ


कोरबा 31 अक्टूबर (हि. स.)। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी के द्वारा कार्यालयीन सभाकक्ष में आज भारतीय राष्ट्रीय एकता दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाये रखने का शपथ दिलाया गया।

उन्होंने बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन महान व्यक्तित्व वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित है जिसने बिखरे रियासतों के भारत को एक सूत्र में पिरोया। वे भारत के लौह पुरूष के रूप में उस एकता के प्रतीक बने जिसने आधुनिक भारत की नीव रखी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हम सभी को राष्ट्र की एकता को मजबूत करने और देश के नागरिकों के बीच एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी