Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झगड़े के 3 दिन बाद पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
नूंह, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पानी की पाइप लाइन तोडऩे को लेकर हुए झगड़े में जाहुल पुत्र लियाकत निवासी लुहिंगा कलां की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जाहुल के चचेरे भाई साबिर की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को 14 लोगों के खिलाफ हत्या सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
गांव लुहिंगा कलां निवासी साबिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 अक्टूबर को अपने भाई सिराज और पिता सबराती के साथ खेल में पाइप लाइन से पानी चला रहे थे। इसी दौरान आरोपी अरबाज पुत्र असरफ ट्रैक्टर लेकर आया और पाइपलाइन को तोड़ दिया। विरोध करने पर अरबाज ने अपने परिवार के लोगों को बुला लिया। साबिर ने बताया कि अरबाज के बुलाने पर लाठी, डंडों, लोहे की रॉड और हथोड़े लेकर असरफ, आफताब, आजाद, जन्ना, पप्पू, मुश्ताक, मजीद, परवेज, आईसा, नासरा, खतीजा, मुनफीदा और अलसीना मौके पर पहुंच गए और उन पर हमला कर दिया। इस झगड़े में साबिर, सिराज, सुबराती और जाहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कि जाहुल को जमीन पर पटककर सिर और चेहरे पर लोहे की रॉड व हथौड़े से हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को माड़ीखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां से जाहुल को गुरुग्राम और फिर दिल्ली रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान जाहुल ने दम तोड़ दिया। झगड़े में मृतक जाहुल के पिता की हालत भी गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर