एनटीपीसी कहलगाँव में वॉकाथॉन का आयोजन
कार्यक्रम में शामिल एनटीपीसी के अधिकारी और कर्मचारी


भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगाँव में शुक्रवार को भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत प्रातः 06:30 बजे टाउनशिप स्थित पूजा प्रांगण से वॉकाथॉन का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य संस्थान एवं समाज में ईमानदारी, पारदर्शिता, जवाबदेही तथा सतर्क नागरिक चेतना को बढ़ावा देना, साथ ही प्रत्येक व्यक्ति में नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना था।

इस अवसर पर रवीन्द्र पटेल परियोजना प्रमुख द्वारा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता शपथ एवं सत्यानिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव की रक्षा एवं संवर्धन के लिए तथा कार्यस्थल पर ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। प्रतिज्ञा के उपरांत वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो टाउनशिप के मुख्य मार्गों से होते हुए क्लब प्रांगण में संपन्न हुआ।

इस आयोजन में एनटीपीसी कहलगाँव के अधिकारियों, कर्मचारियों, सीआईएसएफ जवानों, संविदा कर्मियों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रवीन्द्र पटेल ने कहा कि सरदार पटेल ने विविधताओं में एकता स्थापित कर भारत को एक सूत्र में पिरोने का ऐतिहासिक कार्य किया। उनका जीवन एवं विचार प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान ही नहीं, बल्कि सदैव नैतिकता, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य संस्कृति को अपनाया जाए। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी कहलगाँव में 27 अक्टूबर से 02 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 मनाया जा रहा है, जिसका विषय है “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी”। यह आयोजन एनटीपीसी की नैतिक मूल्यों, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के प्रति सतत प्रतिबद्धता के साथ-साथ संगठन एवं समाज के प्रति साझा जिम्मेदारी का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर