Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 31 अक्टूबर(हि.स. )। अजमेर के बांदर सिंदरी थाना पुलिस और डीएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने खडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ख़ुशीराम फौजी तीन अन्य आरोपित दो स्कॉर्पियो सहित पकड़ लिया है। आरोपित ने 13 अगस्त को जेल से रिहा होते ही खंडाच गांव में शराब के ठेके में की तोड़फोड़ थी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार,सहायक पुलिस अधीक्षक आईपीएस अजेय सिंह राठौड़ के सुपरवीजन में थाना प्रभारी दयाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। जयपुर स्थित उदय ग्रीन रिसोर्ट में लड़की का भेष बदलकर आरोपित फरारी काट रहा था
नसीराबाद सदर थाना प्रभारी अशोक बिस्सू को आरोपित के रिसोर्ट में होने की पुख्ता सूचना मिली थी। देर रात डीएसटी टीम और पुलिस ने रिसोर्ट में दबिश देकर सलवार सूट पहन कर बैठे आरोपित ख़ुशीराम फौजी को पकड़ लिया। आरोपित पुलिस को देखते ही दूसरी मंजिल से कूद कर भागने लगा। इसमें उसने अपने दोनों पैर तुड़वा लिए। मौका मिलते ही पुलिस ने आरोपित को धर दबोचा। उसके साथ तीन अन्य आरोपित भी पकड़े गए हैं। आरोपित के खिलाफ अलग अलग थानों में दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस उपाधीक्षक आईपीएस अजेय सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। कैमरे के सामने आते ही आरोपित टूट पड़ा। कहा की अब कोई भी अपराध नहीं करेगा। आरोपित से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष