नया रायपुर के माना में ब्लू वाटर में नहाने के दौरान डूबे दो स्कूली छात्र
ब्लू वाटर में एसडीआरएफ टीम  रेस्क्यू करते हुए


रायपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। नया रायपुर के माना क्षेत्र में आज(शुक्रवार ) दोपहर घूमने पहुंचे दो स्कूली छात्रों की ब्लू वाटर में नहाने के दौरान डूब गए हैं। जिसके बाद से ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान जारी है।पानी में डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ते थे।डूबे हुए दोनों छात्रों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

माना पुलिस ने जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ स्कूल टाटीबंध में पढ़ाई करने वाले 7 से 8 दोस्तों का एक ग्रुप आज ब्लू वाटर घूमने पहुंचा था। इसी दौरान सभी ब्लू वाटर में नहाने उतरे, इसी दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने जब उन्हें पानी में डूबता देखा, तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी। वहीं घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि हम लोगों उन्हें गहराई इतनी थी कि बचा नहीं पाए, फिर पुलिस को सूचना दी।डूबे हुए दो बच्चों में से एक बच्चा मृदुल बंजरिया हॉस्टल में रहता है। दूसरा छात्र कबीर नगर में रहता है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

नकटी गांव के पूर्व पंच मुकेश पाल ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में यहां 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से पांच-छह शव मैंने खुद निकाले हैं। सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। ब्लू वॉटर की गहराई लगभग 300 फीट से ज्यादा है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा