कोंडागांव में राष्ट्रीय एकता दौड़ ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का हुआ आयोजन
कोंड़ागांव में राष्ट्रीय एकता दौड़ ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का हुआ आयोजन


कोंडागांव , 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दौड़ ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ का आयोजन जिला मुख्यालय कोंडागांव में आयाेजित किया गया। एकता दौड़ विकास नगर स्टेडियम से शुरू होकर जिला कोर्ट परिसर से होते हुए नेशनल हाईवे, जय स्तंभ चौक एवं बाजार पारा होते हुए पुनः विकास नगर स्टेडियम पहुंचकर समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न आयु वर्ग सहित युवा अधिकारी,कर्मचारी व आमनारिकों ने बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

कोंडागांव कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डाण्डे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रारंभ किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, कलेक्टर श्रीमती नुपूर पन्ना के द्वारा ने उपस्थित सभी लोगों को देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती नुपूर राषि पन्ना एवं पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। अधिकारियों ने भी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए लौह पुरुष के नाम से विख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता में उनका योगदान महत्वपूर्ण है। सभी को सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस को भारत की स्वतंत्रता और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को स्मरण कर उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यो को बताया।

इस दौरान तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, पार्षदगण हर्ष ढिल्लन, सुश्री सोनमणि, श्रीमती सुमन शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, कुलवंत चहल सहित जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश दांडे, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, अधिकारी/कर्मचारी, छात्र/छात्राएं, युवाओं के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे