Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अजमेर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर जिले में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया
पटेल मैदान पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा एवं अध्यक्ष जीत मल प्रजापत में किया रवाना। पटेल मैदान से बजरंगगढ़ और वैशाली नगर होते हुए यूनिटी मार्च रीजनल कॉलेज चौपाटी पहुंचा, जहां राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।
कार्यक्रम में हाड़ी रानी बटालियन, नर्सिंग कॉलेज, आशा सहयोगिनी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, इंजीनियरिंग कॉलेज, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, स्काउट, शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजस्थान पुलिस तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस प्रथम एवं द्वितीय समूह की सहभागिता रही।
पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर एकता शपथ व राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा द्वारा एडीएसए स्पोर्ट्सग्राउंड में राष्ट्रीय एकता शपथ दिलाई गई जिसमें सभी शाखाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत कर्मचारी सम्मिलित हुए। साथ ही राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी को मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जिसमें रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष