पुलिस जिला हंदवाड़ा में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
पुलिस जिला हंदवाड़ा में जोश और उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला हंदवाड़ा में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला पुलिस लाइन हंदवाड़ा में आयोजित हुआ जहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शपथ ली। यह कार्यक्रम भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के विज़न को समर्पित रहा।

जिले के सभी पुलिस उप-इकाइयों में भी शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए। इस अवसर पर एकता और अखंडता के महत्व पर प्रकाश डाला गया और जिला पुलिस लाइन हंदवाड़ा में एक भव्य मार्च पास्ट भी निकाला गया।

दिन की शुरुआत “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम से हुई जो चोटीपोरा हंदवाड़ा से शुरू होकर एनवायरनमेंटल हॉल हंदवाड़ा तक आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एसएसपी हंदवाड़ा, एडिशनल एसपी, एसडीपीओ, डीवाईएसपी डीएआर, एसएचओ और अन्य पुलिस व सिविल प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल पर एक फोटो प्रदर्शनी और “एकता वृक्ष अभियान” के तहत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता