शोपियां में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
शोपियां में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले शोपियां में आज राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम मिनी सचिवालय शोपियां में आयोजित हुआ जिसे जिला प्रशासन शोपियां और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला उपायुक्त शिशिर गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य पदयात्रा से हुई जिसे उपायुक्त शोपियां ने एसएसपी मुश्ताक अहमद चौधरी की उपस्थिति में पुराने फ्रूट मंडी से अरहामा मिनी सचिवालय तक हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया जो हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के उत्साह से लबरेज़ नजर आए।

इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मिनी सचिवालय शोपियां में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय एकता की शपथ से हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विद्यालयी छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उपायुक्त शिशिर गुप्ता ने अपने संबोधन में सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमें एकजुट भारत के निर्माण की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्र निर्माण और भाईचारे को मजबूत बनाने का आह्वान किया।

यह आयोजन पूरे देशभर में मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस उत्सव का हिस्सा रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता