Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंगीकार के तहत नगर परिषद नेरचौक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद नेर चौक की अध्यक्ष नर्मदा अभिलाषी ने की इस अवसर पर उन्होंने योजना के 39 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। वार्ड नंबर एक ढांगू के लिए पांच घर स्वीकृत हुए हैं। जबकि वार्ड नंबर 2 ढांगू 2 के लिए दो घर ही स्वीकृत हुए हैं।
इसके अलावा वार्ड नंबर 3 नेर चौक के लिए एक घर वार्ड नंबर 4 नेर चौक 2 के लिए चार घर भंगरोटू वार्ड के लिए सबसे अधिक 10 घर, वार्ड नंबर 6 मझयाटल के लिए 6 घर, वार्ड नंबर 7 मझयाटल 2 के लिए तीन घर, वार्ड नंबर 8 नेरचौक 3के लिए 3 घर स्वीकृत हुआ है ।
कार्यकारी अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के 39 लाभार्थियों को कुल लगभग एक करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक लाभार्थी को 2.5 लाख की सहायता राशि चार किस्तों में प्रदान की जाएगी। पहली किस्त 70 हज़ार नींव तक कार्य पूर्ण होने पर दूसरी किस्त 60 हज़ार छत तक कार्य पूर्ण होने पर तीसरी और चौथी किस्त 60-60 हज़ार रुपए छत डालने और संपूर्ण निर्माण पूरा होने पर जारी की जाएगी।
हितेश कुमार ने लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे योजना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शीघ्रता से अपने मकानों का निर्माण कार्य आरंभ करें और एक वर्ष के भीतर इसे पूरा करें। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार योजना का लाभ लेने के लिए यूनिफाइड वेब पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही, अधिकारियों ने लाभार्थियों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित कर बिजली बिल शून्य करने हेतु प्रेरित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा