Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नारनौल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि देश की एकता के सूत्रधार एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता।
राष्ट्र के प्रति उनके दृष्टिकोण और अटूट प्रतिबद्धता युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। विधायक कंवर सिंह यादव शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस पर नारनौल के आईटीआई मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नागरिकों को संबोधित कर रहे थे।
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि ने नागरिकों को एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद देशभक्ति के जयकारों के साथ रन फॉर यूनिटी यानी एकता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में समापन हुआ। इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय दिवस पर अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के संकल्प को साकार कर रहा है। उनका प्रयास है कि राज्य में हर नागरिक को समान अवसर मिले और हम सब मिलकर राष्ट्रीय एकता की इस भावना को जमीन पर उतारें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष यतेंद्र राव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, वासुदेव यादव तथा कृष्णा यादव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक तथा अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला