नारनौल : 73 साल की संतरा देवी ने दौड़ लगाकर युवा पीढ़ी को दिया संदेश
73 वर्षीय संतरा देवी को सम्मानित करते विधायक कंवर सिंह यादव।


नारनौल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर नारनौल निवासी 73 वर्षीय संतरा देवी शुक्रवार को सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहीं। अपनी उम्र को महज़ एक आंकड़ा साबित करते हुए संतरा देवी ने लगभग तीन लोमीटर तक लगातार दौड़ लगाकर उपस्थित जनसमूह और आज की युवा पीढ़ी को एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायक संदेश दिया।

यह दृढ़ संकल्प और अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन था जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया।

उनकी असाधारण उपलब्धि और जीवटता को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कंवर सिंह यादव ने संतरा देवी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य सम्मान किया।

इसी कड़ी में नागरिकों के जोश और जज्बे को देखकर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव भी अपने आप को रोक नहीं सके। विधायक ने लगभग तीन किलोमीटर इस रूट पर सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, विद्यार्थियों तथा अधिकारियों के साथ दौड़ लगाई।

उनके साथ इस दौड़ में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, नगराधीश डॉ मंगलसेन, डीएसपी सुरेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव, जिला खेल अधिकारी नरेंद्र कुंडू तथा माई भारत के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव सहित तमाम अधिकारियों ने भी इस दौड़ में शामिल होकर युवाओं को एकता का संदेश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला