ई-रिक्शा से जा रही महिला का पर्स छीनकर कर भागे बाइक सवार
ई-रिक्शा से जा रही महिला का पर्स छीनकर कर भागे बाइक सवार


हमीरपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कालपी हमीरपुर हाईवे में डामर कुरारा के बीच शुक्रवार को बाइक सवार दो युवक ई रिक्शा में बैठकर आ रही महिला का पर्स छीन कर भाग निकले। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जाँच शुरू कर दी है।

कुरारा थाना क्षेत्र के डामर गांव निवासी शकुंतला पुत्री शिवनाथ भाभी के साथ शुक्रवार को अपने गांव से कस्बा कुरारा ई रिक्शा में बैठकर आ रही थी। तभी दो अज्ञात युवक बाइक लेकर ई रिक्शा के बगल से चलते हुए महिला का पर्स छीनकर कुरारा की तरफ भाग निकले। पीड़ित महिला के भाई मान सिंह ने बताया कि पर्स में चांदी के जेवरात तोड़िया मीना और 25000 रुपये थे। इस प्रकरण में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम आसरे सरोज ने वताया कि ई रिक्शा में बैठकर कस्बा कुरारा आ रही महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार दो युवक भागे हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात बाइक सवारों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा