आईटीआई कॉलेज बनी में मिशन युवा कार्यक्रम आयोजित
आईटीआई कॉलेज बनी में मिशन युवा कार्यक्रम आयोजित


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बनी स्थित आईटीआई कॉलेज में मिशन युवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सीडीपीओ बनी आदित्य कृष्ण डोगरा ने की। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को मिशन युवा योजना के तहत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी दी गई।

छात्रों को मिशन युवा एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई गई और इसके माध्यम से उपलब्ध लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, सरकारी योजनाओं से जोड़ना और उनके कौशल व क्षमता को प्रोत्साहित करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता