Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मीरजापुर शहर एकता, अखंडता और देशभक्ति के रंग में रंग गया। नगर में आयोजित भव्य “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर के भरूहना चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्या, तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने लौह पुरुष को नमन करते हुए उनके अदम्य साहस और राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद किया।
पुष्पांजलि के बाद “रन फॉर यूनिटी” का आगाज़ हुआ। भरूहना चौराहा से सिटी क्लब तक निकली इस एकता दौड़ में सैकड़ों पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ और नगरवासी शामिल हुए। तिरंगे और सरदार पटेल के चित्र थामे प्रतिभागी जब एक भारत, श्रेष्ठ भारत और देश की एकता हमारी पहचान जैसे नारों से शहर को गुंजायमान करते निकले, तो सड़क किनारे खड़े लोग तालियों से उनका उत्साहवर्धन करते नजर आए।
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरदार पटेल के अथक प्रयासों से ही देश की 562 रियासतों का एकीकरण संभव हुआ। आज का दिन हमें एकता, समरसता और अखंडता के लिए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। वहीं नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने कहा कि रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम जगाने का संदेश है।
रन फॉर यूनिटी के दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने व्यापक तैयारी की थी। शहर के प्रमुख चौराहों पेट्रोल पंप तिराहा, रमईपट्टी, तरकापुर, तहसील चौराहा और भरूहना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा